Stock Market Crash: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों में हड़कंप

- VP B
- 18 Jul, 2025
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट जारी, शेयर बाजार लगातार लाल निशान में। निवेशकों की चिंता बढ़ी। जानिए ताज़ा अपडेट।
Share Market: मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 185.67 अंक टूटकर 82,073.57 पर और एनएसई निफ्टी 45.4 अंक फिसलकर 25,066.05 पर कारोबार करते दिखे। विदेशी फंडों की निरंतर निकासी और कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणामों ने बाजार पर दबाव बढ़ाया है।
विश्लेषकों के अनुसार, एक्सिस बैंक के हालिया वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीदों से कम रहे, जिसके चलते बैंकिंग शेयरों में सतर्कता का माहौल है। एक्सिस बैंक के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बैंक ने जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 3 प्रतिशत की कमी reported, जो 6,243.72 करोड़ रुपये रहा। गैर-निष्पादित आस्तियों (NPA) और ऋण उन्नयन नीति में बदलाव इस गिरावट का प्रमुख कारण रहे।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने निवेशकों का भरोसा डगमगाया है। इसके अलावा, तिमाही नतीजों में सुस्ती ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया है। निवेशकों को सतर्क रहने और दीर्घकालिक रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है। बाजार की निगाहें अब आगामी तिमाही परिणामों और वैश्विक संकेतों पर टिकी हैं।