Raipur City Crime : बीड़ी मांगने पर युवक को उतारा मौत के घाट, 3 आरोपी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 11 Oct, 2025
पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 103 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
Raipur City Crime : रायपुर। अभनपुर के ग्राम आमनेर में बीड़ी मांगने को लेकर हुई मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा दी। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मृतक की पहचान सोनू पाल 26 वर्ष निवासी ग्राम गातापारा के रूप में हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय पूछताछ के आधार पर आरोपी चिन्हांकित किए। जांच में सामने आया कि 9 अक्टूबर की रात आरोपी सुमित बांदे 26 वर्ष, अजय रात्रे 24 वर्ष और गुलशन गायकवाड़ 26 वर्ष शराब दुकान के पास शराब पी रहे थे। तीनों आरोपी ग्राम आमनेर के रहने वाले है।
तभी मृतक सोनू पाल ने उनसे बीड़ी मांगी, जिससे आरोपियों ने बीड़ी नहीं दिया तो बहस हुई। इसके बाद तीनों ने सोनू को बहाने से बाइक पर बैठाकर आमनेर नाले के पास ले जाकर मारपीट की, जिसमें एक आरोपी ने हाथ में पहना कड़ा और पत्थर से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नाले में फेंककर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 103 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।