Pawan Singh: विवादित वीडियो पर पवन सिंह ने मांगी माफी, बोले- मेरा कोई गलत इरादा नहीं था

Pawan Singh: लखनऊ: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। लखनऊ में 'सइयां सेवा करे' गाने के प्रमोशनल इवेंट के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर को बिना सहमति छूते नजर आए। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना को जन्म दिया, जिसके बाद अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की।
Pawan Singh: घटना के दो दिन बाद पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर माफी मांगी। उन्होंने लिखा, "अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे इस घटना की जानकारी मिलने पर बहुत बुरा लगा। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हम कलाकार हैं। फिर भी, अगर मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई, तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं।" अंजलि ने माफी स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं।
Pawan Singh: अंजलि ने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया, "मैं दो दिनों से परेशान हूं। लोग पूछ रहे हैं कि मैंने मंच पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी। वहां पवन के फैन बेस की भीड़ थी। मुझे गुस्सा भी आया और रोना भी।" उन्होंने कहा कि पवन ने उनकी साड़ी में कुछ 'लगा' होने का दावा किया, जो बाद में गलत निकला।
Pawan Singh: इस घटना ने भोजपुरी इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे को फिर से उठाया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पवन की आलोचना की, कुछ ने इसे इंडस्ट्री की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया।