MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने बरपाया कहर, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Rain Alert: भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है। ग्वालियर-चंबल अंचल में बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राजस्थान के कोटा बैराज और नौनार डैम से पानी छोड़े जाने से चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर पहुंच गया है। क्वारी और आसान नदियां भी उफान पर हैं, जिससे सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं।
MP Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है, और उत्तर-पूर्वी राजस्थान व दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात सक्रिय हैं। इसके प्रभाव से शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर, चंबल, और उज्जैन संभाग के 15 जिलों- ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर, और नीमच में भारी बारिश की संभावना है। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ होने लगेगा, लेकिन दोपहर में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
MP Rain Alert: गुरुवार को दतिया में 101.7 मिमी, जबलपुर में 33.8 मिमी, और ग्वालियर में 29.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि नमी और चक्रवातों के कारण बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू किए हैं, और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।