MP News: तमिलनाडु दौरे पर शिवराज, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में की सहभागिता, बोले-इंडी गठबंधन कर रहा तमिल संस्कृति का अपमान

- VP B
- 06 Jul, 2024
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टालिन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, स्टालिन की लिकर तमिलनाडु की युवा पीढ़ी को तबाह और बर्बाद कर रही है
MP News: भोपाल। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को तमिलनाडु के थिरूवल्लूर ईस्ट में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सहभागिता की। चौहान ने बैठक से पहले थिरूवल्लूर ईस्ट परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई जी, केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ.एल. मुरूगन जी व पदाधिकारियों के साथ पौधरोपण किया। चौहान ने पार्टी का ध्वज फहराकर और दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान चौहान ने कहा कि, ये चुनाव सचमुच में बहुत अद्भुत और अभूतपूर्व है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन खुशियां मना रहे हैं, जश्न मना रहे हैं जैसे उन्हें कोई बड़ी सफलता मिली गई हो। कांग्रेस केवल 99 सीटों पर सिमट गई है, सौ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है। 99 के फेर में पड़ गई है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने शानदार सफलता प्राप्त की है।