MP News : राजधानी भोपाल की भागदौड़ से विधायकों को मिलेगी निजात, सीएम के निर्देश पर सीएमओ से जुड़ेंगे विधायक कार्यालय

- Rohit banchhor
- 03 Jul, 2024
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी 230 विधायकों को प्रदेश की मोहन सरकार ने भोपाल की भागदौड़ से निजात दी है।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी 230 विधायकों को प्रदेश की मोहन सरकार ने भोपाल की भागदौड़ से निजात दी है। प्रदेश के सभी विधायकों को अब कामकाज के लिए भोपाल का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने विधायकों की सुविधा को देखते हुए सीएमओ से डायरेक्ट विधायक दफ्तरों को जोड़ने की पहल की है। इसके निर्देश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए हैं। जिसके तहत प्रदेश के सीएम कार्यालय को सीधे विधायक कार्यालय से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई हैं।
MP News : इन कार्यालयों के निर्माण के लिए राशि भी जारी की जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से पूर्व के दिनों में ग्वालियर चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले विधायकों ने मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान विधायकों ने सीएम को बताया था कि उन्हें छोटे-मोटे कामों के लिए भोपाल का लंबा सफर तय करने पड़ता है,जिसमे अधिक समय लगता है। और वह क्षेत्र में भी समय नहीं दे पाते हैं,जिससे विकास कार्य बाधा होते हैं।
MP News : विधायकों की गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के सभी विधायक कार्यालय को मुख्यमंत्री कार्यालय से जोड़ने की बात कही है। उन्होंने इन कार्यालयों को अपडेट करने के लिए 5 लाख रुपए की राशि जारी करने के लिए भी कहा है। इस सुविधा के शुरू हो जाने से विधायकों को बार बार भोपाल आने की झंझट से मुक्ति मिलने जा रही हैं।