MP News: कांग्रेस का हार पर महामंथन: प्रदेश प्रभारी ने फॉर्मेट देकर प्रत्याशियों से लिया फीडबैक, हार के कारणों के आधार पर तय होगी अगली रणनीति

- VP B
- 06 Jul, 2024
मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ सभी प्रभारी मौजूद रहे इस दौरान प्रत्याशियों को एक फॉर्म दिया गया जिसमें हार का कारण उल्लेख करने के लिए कहा गया है।
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित होने के बाद कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बैठके आयोजित कर रही है। राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस ने दो दिवसीय बैठके बुलाई हैं। जिसमें हारे और जीते हुए प्रत्याशियों के साथ आत्ममंथन किया जा रहा है।
MP News: दो दिवसीय बैठक में मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ सभी प्रभारी मौजूद रहे इस दौरान प्रत्याशियों को एक फॉर्म दिया गया जिसमें हार का कारण उल्लेख करने के लिए कहा गया है। साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के अन्य संगठनों ने कितनी मदद की और कौन सा संगठन उनके साथ खड़ा नहीं हुआ यह भी बताने को कहा गया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही बैठक में संभागवार विधानसभा क्षेत्रों में सबसे पहले ग्वालियर चंबल संंभाग के प्रत्याशियों के साथ चर्चा शुरू हुई। इसके बाद सागर, रीवा-शहडोल संभाग और फिर जबलपुर संभाग के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर हार जीत के कारण पूछे गए। उसके बाद इंदौर उज्जैन जबलपुर क्षेत्र के प्रत्याशियों से भी कांग्रेस पदाधिकारी ने फॉर्मेट के मुताबिक फीडबैक लिया।
MP News: रविवार को इसी तरह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की बैठक होना है। सूत्रों ने बताया कि प्रत्याशियों से विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र का नाम पूछने के साथ चुनाव में पड़े कुल वोट, प्रत्याशी को मिले वोट, हार जीत का अंतर की जानकारी भी मांगी गई है। प्रत्याशी को अपना नाम और विधानसभा क्षेत्र या लोकसभा क्षेत्र का नाम भी लिखकर देने के लिए कहा गया है। इन सभी बिन्दुओं के आधार पर पार्टी आगामी दिनों की रणनीति तय करेगी और पार्टी की मजबूती के लिए जरूरी निर्णय लिए जाएंगे।