Breaking News
:

Kerala News: Google Maps के भरोसे निकले सफर पर, ऐप ने नदी में कुदवा दी कार; जानिए फिर क्या हुआ?

Kerala News:

Kerala News: Google Maps के भरोसे निकले सफर पर, ऐप ने नदी में कुदवा दी कार; जानिए फिर क्या हुआ?

Kerala News: Google Maps पर आंखें बंदकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। ये खबर केरल के दो आदमियों की है, जो हमारे लिए सीख का सबक है। रोज की तरह, सुबह के सन्नाटे में, केरल के कासरगोड में रहने वाले दो शख्स जरूरी काम से निकले। वो गाड़ी चलाकर पड़ोसी राज्य कर्नाटक के एक अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में उनकी मदद के लिए उनके पास गूगल मैप्स था। लेकिन जो काम आसानी से होना था, वो एक खतरनाक मोड़ ले बैठा। अचानक आई बाढ़ की वजह से वो तेज धारा वाली नदी में फंस गए।

Kerala News: गूगल मैप्स ने पहुंचा दिया नदी में

Kerala News: न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अब्दुल रशीद और उनके साथी गूगल मैप्स के दिखाए रास्ते पर चल रहे थे। तभी वो एक संकरी सड़क पर आ पहुंचे। रात का वक्त था और सिर्फ उनकी गाड़ी की हेडलाइट्स ही जल रहीं थीं। आगे उन्हें थोड़ा पानी दिखाई दिया, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वो एक ऐसी नदी के करीब आ रहे हैं जिसके पुल में किनारे की दीवारें नहीं थीं।

Kerala News: ऐसे बची जान

Kerala News: आगे बढ़ते ही, हालात भयानक हो गए। तेज धारा में बहती नदी का पानी उनकी गाड़ी को अचानक से बहा ले गया। गाड़ी में बैठे दोनों लोग घबरा गए। लेकिन तभी किसी चमत्कार की तरह उनकी गाड़ी नदी किनारे एक पेड़ से जा टकराई और रुक गई। अगर गाड़ी पेड़ से ना टकराती तो शायद पूरी तरह पानी में डूब जाती।

Kerala News: फायर फाइटर को किया कॉल

Kerala News: हालात की गंभीरता को समझते हुए, दोनों ने फटाफट गाड़ी का दरवाजा खोला और बाहर निकल आए। अब्दुल किसी तरह फायर फाइटर वालों से बात करने में कामयाब हो गए और उन्हें अपनी सही लोकेशन बता दी। उनकी इस जानलेवा घटना से बचाव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गईं।

Kerala News: बोले- हमारे लिए दूसरे जन्म जैसा…

Kerala News: फायर फाइटर वाले तुरंत ही वहां पहुंच गए। उनके पास रस्सियां थीं और उन्होंने दोनों को सुरक्षित निकालने का मुश्किल काम शुरू कर दिया। नदी का बहाव बहुत तेज था, लेकिन फायर फाइटर वालों की हिम्मत और काबिलियत ने उन्हें कामयाबी दिलाई। धीरे-धीरे लेकिन पूरी सावधानी से, वो अब्दुल और उनके साथी को नदी से बाहर निकाल लाए। इस भयानक घटना को याद करते हुए अब्दुल ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हम जिंदा बच पाएंगे। ये वाकई हमारे लिए दुबारा जन्म जैसा है।’

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us