Kedarnath Yatra Postponed: भूस्खलन के बाद केदारनाथ यात्रा स्थगित, पैदल मार्ग बन्द, कई श्रद्धालु फंसे

Kedarnath Yatra Postponed: रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के केदार घाटी में बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई घर मलबे में दब गए, और गौरीकुंड के पास केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर भूस्खलन से रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पहाड़ों से मलबा गिरता और गाड़ियां व घर क्षतिग्रस्त होते दिख रहे हैं। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हैं, और एनडीआरएफ फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल रही है। प्रशासन ने यात्रियों से मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। गौरीकुंड के पास भूस्खलन के कारण मार्ग पर पत्थर गिरे, जिससे यात्रियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग मार्ग खोलने में जुटा है। बारिश से व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ है।