Israel Iran War: अमेरिकी हमले के बाद पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति को किया फोन, रुक जाएगा इजरायल के साथ युद्ध?

- Pradeep Sharma
- 22 Jun, 2025
Israel Iran War: नई दिल्ली/तेहरान। After the US attack, PM Modi called President of Iran: ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से फोन पर
Israel Iran War: नई दिल्ली/तेहरान। After the US attack, PM Modi called President of Iran: ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से फोन पर आसन्न संकट को लेकर लंबी चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को खुद ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी। दोनों नेताओं की ये बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को रोकने के लिए इजरायल के हमलों में उसका साथ देते हुए अमेरिका की सेना ने भी रविवार तड़के ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमले किए।
Israel Iran War: पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की।
Israel Iran War: बता दें रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हवाई हमला किया है। इस बात की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी। ट्रंप ने कहा कि वो इस हमले से राहत महसूस कर रहे हैं।
Israel Iran War: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने ईरान पर हमले के लिए अपने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स विमान का इस्तेमाल किया है। मिली जानकारी के अनुसार, बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स विमान शुक्रवार की रात को मिसौरी में व्हाइटमैन एयर बेस पर मौजूद थे और ईरान की ओर उड़ान भर रहे थे।
Israel Iran War: इसके बाद इन विमानों का गुआम बेस के पास देखा गया था। बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ऑर्डिनेंस पेनिट्रेटर ले जाने में सक्षम है, जो 30,000 पाउंड का बंकर बस्टर बम है। बी-2 बॉम्बर्स विमान को ईरान में मौजूद न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करने लायक माना जाता है।