CG News : नन गिरफ्तारी मामले में एनआईए कोर्ट का फैसला कल, जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी

CG News : बिलासपुर। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार दो कैथोलिक ननों और एक युवक के मामले में बिलासपुर की एनआईए कोर्ट में आज सुनवाई पूरी हो गई। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। पीड़ित पक्ष की जमानत याचिका पर निर्णय कल 02 अगस्त को सुनाया जाएगा।
25 जुलाई को दुर्ग स्टेशन पर हुआ था हंगामा घटना 25 जुलाई की है, जब दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो मिशनरी सिस्टर (नन), प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस, साथ ही एक युवक सुखमन मंडावी को पकड़ा था। आरोप है कि ये तीनों नारायणपुर जिले की तीन आदिवासी युवतियों कमलेश्वरी, ललिता और सुखमति को काम दिलाने के बहाने आगरा ले जा रहे थे, जिसे मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण की साजिश बताया गया।
कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर हंगामा और नारेबाजी कर तीनों को जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के हवाले किया। भिलाई-3 थाना के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में मामला दर्ज होने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में दुर्ग जेल भेज दिया गया।