Breaking News
:

iPhone 17: लॉन्च से पहले ही इन देशों में बैन हो जाएगा iPhone 17, इस कारण से उठाए गए कदम

Indonesia may impose a ban on iPhone 17 after restricting the iPhone 16, due to the government’s policy prioritizing local manufacturing of smartphones.

iPhone 17: नई दिल्ली। इंडोनेशिया ने iPhone 16 सीरीज पर बैन लगाने के बाद संकेत दिए हैं कि iPhone 17 पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है। यह निर्णय इंडोनेशिया सरकार के लोकल मैन्युफैक्चरिंग को प्राथमिकता देने की नीति के तहत लिया गया है।


लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर क्यों है जोर इंडोनेशिया चाहता है कि ऐपल अपने स्मार्टफोन्स की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे। सरकार के नियमों के अनुसार, देश में बिकने वाले स्मार्टफोन के 40% पार्ट्स लोकल स्तर पर सोर्स किए जाने चाहिए। हालांकि, ऐपल ने हाल ही में इंडोनेशिया में 1 अरब डॉलर के निवेश का प्रस्ताव दिया था, लेकिन यह प्रस्ताव स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग की शर्तों को पूरा नहीं करता।


iPhone 16 पर क्यों लगा बैन

ऐपल ने इंडोनेशिया में AirTag प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है, जिसकी शुरुआत 2026 में होनी है। इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर Agus Gumiwang Kartasasmita ने इसे “अपर्याप्त” बताया। उनका कहना है कि स्मार्टफोन कंपोनेंट्स के प्रोडक्शन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर ऐपल iPhone 16 बेचना चाहता है और iPhone 17 लॉन्च करना चाहता है, तो लोकल मैन्युफैक्चरिंग की शर्त पूरी करनी होगी।


Google Pixel पर भी पड़ा असर

यह नियम केवल ऐपल तक सीमित नहीं है। इंडोनेशिया के नए रेगुलेशन का असर Google Pixel फोन्स पर भी पड़ा है। पिछले साल अक्टूबर में लागू किए गए इस नियम के तहत iPhone 16 और Google Pixel दोनों पर बैन लगा दिया गया। ऐपल ने निवेश का प्रस्ताव बढ़ाकर 1 करोड़ से 1 अरब डॉलर कर दिया है, लेकिन इंडोनेशिया ने अपने फैसले में बदलाव नहीं किया।


क्या कहता है इंडोनेशिया का नजरिया

इंडस्ट्री मिनिस्टर का कहना है कि केवल डेवलपर्स एकेडमी चलाने से इंडोनेशिया की लोकल मैन्युफैक्चरिंग नीति पर असर नहीं पड़ेगा। निवेश मंत्री Rosan Roeslani ने कहा कि AirTag प्लांट के ऑपरेशन की शुरुआत 2026 में होगी। हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि स्मार्टफोन पार्ट्स का लोकल प्रोडक्शन उनकी प्राथमिकता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us