CG Assembly Winter Session: 14 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, विस अध्यक्ष रमन सिंह बोले- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार रविवार को आयोजित होगी सदन की कार्यवाही
CG Assembly Winter Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में शुरू होने जा रहा है। चार दिवसीय इस सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान कुल 628 प्रश्न लगाए गए हैं, जिनमें 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार 96.17 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
CG Assembly Winter Session: डॉ. सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर 2000 को राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में टेंट लगाकर हुई थी। 25 साल की इस यात्रा में विधानसभा ने 76 सत्र और 773 बैठकें पूर्ण की हैं। उन्होंने कहा कि इस बार एक विशेष अवसर होने के कारण रविवार को भी सदन की कार्यवाही आयोजित होगी, जो इतिहास में पहली बार है।
नवीन विधानसभा भवन, नया रायपुर में शीतकालीन सत्र से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में आगामी 14 से 17 दिसंबर 2025 तक संचालित होने वाले सत्र की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।
सत्र के प्रथम दिवस के अवसर पर विधानसभा स्थापना दिवस का आयोजन भी इसी नवीन भवन में किया जाएगा साथ ही, इस सत्र के… pic.twitter.com/ZC5w95pZzb
CG Assembly Winter Session: सत्र के पहले दिन राज्य सरकार की दीर्घकालीन विकास रणनीति ‘छत्तीसगढ़ विज़न 2047’ पर व्यापक चर्चा होगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों से आने वाले प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। सत्र के दौरान प्रथम अनुपूरक बजट 15 दिसंबर को पेश किया जाएगा। इसके बाद 16 दिसंबर को अनुपूरक मांगों पर चर्चा और पारित किया जाएगा। इसी दिन संबंधित विनियोग विधेयक पर विचार और अनुमोदन भी होगा।
CG Assembly Winter Session: इसके अतिरिक्त, सत्र में छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनियमन) संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा। अब तक 48 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, लोक महत्व के 1 विषय, 9 अशासकीय संकल्प, 4 शून्यकाल सूचना, तथा 77 याचिकाएं प्राप्त हुई हैं, जिन पर सत्र के दौरान चर्चा की जाएगी।

