Breaking News
:

CGWCD Recruitment 2024: शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

CGWCD Recruitment 2024

महिला सशक्तिकरण केंद्र के राज्य स्तरीय पदों पर 04 कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

CGWCD Recruitment 2024: भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओ की सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुवात की है। छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग, मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र के राज्य स्तरीय पदों पर 04 कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से 22.07.2024 तक आवेदन आमंत्रित है।



CGWCD Recruitment 2024:- इतने पदों पर होगी भर्ती और कितना  होगा वेतन 

कुल पदों की संख्या – 04 पद
जेंडर विशेषज्ञ – 01 पद अनु जनजाति (वेतन 31450/-)

अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ – 01 पद अनु जनजाति (वेतन 27740/-)

लेखा सहायक – 01 पद सामान्य (वेतन 20900/-)

कार्यालय सहायक – 01 पद सामान्य (18420/-)



CGWCD Recruitment 2024: -योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए वाले योग्य उम्मीदवारों के पास स्नातक / स्नातकोत्तर / आईटीआई / कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। अधिक ऑफिसियल विज्ञापन देखे सकते है।



CGWCD Recruitment 2024: -कितनी है आयु सीमा

आयु सीमा की गणना 01.01.2024 की स्थिति से होगी 

आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 


CGWCD Recruitment 2024: -कैसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदावर आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से दिनांक 22.07.2024 की शाम 05:00 बजे तक आयुक्त, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इंद्रावती भवन, ब्लॉक-01, द्वितीय तल, नवा रायपुर 492002 छग. के पते में भेज सकते है।

CGWCD Recruitment 2024: -कैसे होगा चयन 
योग्य उम्मीदवार का चयन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको, बोनस अंक और इंटरव्यू / कौशल परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।


यहां देखें PDF 


Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us