Fire Breaks out in Surat's Textile Market: सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 20 से अधिक दुकानें जलकर राख, फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर
Fire Breaks out in Surat's Textile Market: नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। घटना सूरत के परवत पाटिया क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सुबह करीब 7 बजे मार्केट की इमारत से धुआं उठता देखा गया। सूचना मिलते ही फायर विभाग ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और करीब 20 से 22 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए।
Fire Breaks out in Surat's Textile Market: सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि वेयरहाउस के अंदर प्रवेश करना संभव नहीं हो पा रहा था। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अंदर मौजूद भारी कपड़ा स्टॉक के कारण कूलिंग प्रक्रिया जारी है, जिसमें अभी समय लगेगा। करीब 100 से 150 फायरकर्मी इस अभियान में जुटे हुए हैं।
Fire Breaks out in Surat's Textile Market: बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत लिफ्ट के केबल में शॉर्ट सर्किट से हुई, जिसके बाद आग तेजी से कई मंजिलों तक फैल गई। तीसरी, पांचवीं और नौवीं मंजिल पर आग का सबसे ज्यादा असर देखा गया। मार्केट में पॉलिस्टर कपड़े का बड़ा स्टॉक होने से आग ने विकराल रूप ले लिया और लगभग 20 से अधिक दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।
फायर विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ब्रिगेड कॉल घोषित किया। राहत की बात है कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
#WATCH | Surat, Gujarat: Fire breaks out at Raj Textile Market. Fire tenders on the spot pic.twitter.com/IYmBWc5Smh

