चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
SIR: नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को बड़ा निर्णय लेते हुए कई राज्यों में इसकी समयसीमा बढ़ा दी है। आयोग के अनुसार, मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से यह विस्तार आवश्यक था। नए कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया अब 26 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में 18 दिसंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। तमिलनाडु और गुजरात में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तय की गई है।
SIR: क्या है एसआईआर?
एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की सफाई, डुप्लीकेट नामों को हटाने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं की प्रविष्टियों को सही करने और नए पात्र मतदाताओं को शामिल करने का काम किया जाता है। इसका उद्देश्य फर्जी मतदान की संभावनाओं को कम करना और मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक बनाना है। वर्तमान में दूसरा चरण जारी है, जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। कई बीएलओ शिक्षकों या कर्मचारियों के रूप में पहले से कार्यरत होने के चलते समय की कमी की चुनौती सामने आ रही है।
SIR: यूपी में अतिरिक्त समय की मांग
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य ने दो सप्ताह के विस्तार की मांग की थी, ताकि मृत, लापता और अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं की प्रविष्टियों का पुनः सत्यापन किया जा सके। अब तक 99.24% जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है।
SIR: बंगाल में अंतिम सूची की तारीख बढ़ी
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि बढ़ाकर 14 फरवरी, 2026 कर दी गई है। राज्य में विस्तृत जनगणना कार्य और मतदान केंद्रों के सत्यापन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। इसके तहत मसौदा सूची 16 दिसंबर, 2025 को जारी होगी और दावे-आपत्तियां 15 जनवरी, 2026 तक स्वीकार की जाएंगी।

