ED Raid on Bhupesh Baghel’s House: बेटे के बर्थडे पर पूर्व CM के घर छापा, समर्थकों की भारी भीड़ जुटी

- Pradeep Sharma
- 18 Jul, 2025
पूर्व CM Bhupesh Baghel के घर ED की रेड, वो भी बेटे के जन्मदिन पर! समर्थकों ने घर के बाहर किया जमावड़ा।
ED raid at former CM Bhupesh Baghel's house: रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। शराब घोटाला मामले में यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई, जिसमें ईडी की आठ सदस्यीय टीम दो गाड़ियों में उनके पदुम नगर आवास पहुंची। इस कार्रवाई की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उनके निवास पर जुटने लगी। जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
ED raid at former CM Bhupesh Baghel's house: जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बहुचर्चित शराब घोटाला मामले से जुड़ी है। इससे पहले भी भूपेश बघेल के निवास पर ईडी ने छापा मारा था, जिसमें 11 घंटे की जांच के बाद 32-33 लाख रुपये और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे। इस बार भी रायपुर, भिलाई सहित प्रदेश के 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई।
ED raid at former CM Bhupesh Baghel's house: आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन होने के कारण उनके निवास पर उत्सव की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन ईडी की दबिश ने माहौल बदल दिया। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस कार्रवाई की निंदा की और इसे सरकार का राजनीतिक हथकंडा बताया। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इसे षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और ईओडब्लू को अब तक कोई सबूत नहीं मिला, फिर भी छापेमारी जारी है।
ED raid at former CM Bhupesh Baghel's house: कांग्रेस कार्यकर्ता, जिसमें चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर शामिल हैं, भूपेश बघेल के समर्थन में उनके आवास पर पहुंचे। जांच अभी जारी है।
PIB की प्रेस विज्ञप्ति पढ़ें : https://pib.gov.in/
India Today की रिपोर्ट देखें : https://www.indiatoday.in/
ED रेड से जुड़ी आधिकारिक जानकारी : https://www.incometax.gov.in/