Delhi car blast: NIA कोर्ट में आमिर और जसीर की पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दिल्ली कार ब्लास्ट के आरोपी
Delhi car blast: नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) तेजी ला रही है। बुधवार को स्पेशल एनआईए कोर्ट ने इस मामले के दो मुख्य आरोपियों आमिर राशिद अली और जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। यह फैसला दोनों की एनआईए कस्टडी खत्म होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान दिया गया।
Delhi car blast: इसी बीच एनआईए ने एक और आरोपी नसीर मल्ला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे सात दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। एजेंसी को उम्मीद है कि मल्ला से पूछताछ में इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
Delhi car blast: 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। पहले जांच दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पास थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए 18 नवंबर को इसे एनआईए को सौंप दिया गया। एजेंसी अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें कथित मास्टरमाइंड और विस्फोटक सामग्री जुटाने वाले भी शामिल हैं।
Delhi car blast: हालांकि एक माह बीत जाने के बावजूद चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी है, जिससे पीड़ित परिवारों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि जांच में देरी से न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। एनआईए के अनुसार यह एक संगठित आतंकी मॉड्यूल की साजिश थी, जिसमें कश्मीर और फरीदाबाद के नेटवर्क जुड़े थे और विदेशी हैंडलरों की भूमिका भी सामने आई है।

