Currency market: करेंसी बाजार में मचा हाहाकार, डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 90 के पार
- Pradeep Sharma
- 03 Dec, 2025
Currency market: मुंबई। फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में बुधवार को डॉलर के मुकाबले में रुपया करीब 8 फीसदी तक लुढ़क पहली बार 90 के लेवल को पार कर गया। जानकारों की मानें तो लोकल लेवल पर डॉलर की
Currency market: मुंबई। फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में बुधवार को डॉलर के मुकाबले में रुपया करीब 8 फीसदी तक लुढ़क पहली बार 90 के लेवल को पार कर गया। जानकारों की मानें तो लोकल लेवल पर डॉलर की बढ़ती डिमांड और विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण रुपए में गिरावट देखने को मिली है।
Currency market: ये खबर ऐसे वक्त पर आई जब आज आरबीआई एमपीसी की बैठक शुरू हो रही है और ब्याज दर पर फैसला 5 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। जबकि फेड अपनी पॉलिसी रेट का ऐलान 10 दिसंबर को करेगा। आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती से रुपए में और बिकवाली हो सकती है।
Currency market:जानकारों की राय में आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले में और गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके 91 के लेवल के पार जाने के आसार हैं। वैसे फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती और आरबीआई एमपीसी के रुख को देखने के बाद रुपया अपनी चाल बदल सकता है।
Currency market: बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 6 पैसे गिरकर 90.02 पर आ गया। ऐसा बैंकों की ओर से हाई लेवल पर अमेरिकी डॉलर की खरीद जारी रखने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी जारी रहने के कारण हुआ. हालांकि, फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स के अनुसार, कमजोर डॉलर इंडेक्स और ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी ने इस भारी गिरावट को कम किया।

