CG News : ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि के कार्यदिवसों को अर्जित अवकाश में परिवर्तित कर सर्विस बुक में दर्ज किया जाए: विनोद यादव

- Rohit banchhor
- 01 Jul, 2024
CG News : बागबाहरा। 23 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 1 जुलाई 2018 को शिक्षक पंचायत संवर्ग का पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन हुआ।एक नए एल बी संवर्ग का जन्म हुआ
CG News : बागबाहरा। 23 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 1 जुलाई 2018 को शिक्षक पंचायत संवर्ग का पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन हुआ।एक नए एल बी संवर्ग का जन्म हुआ तदनुसार शासकीयकरण किया गया।1995 में लाखों युवा जब इस नौकरी को जॉइन किये तब भविष्य पूर्णतः अंधकारमय था।यहाँ तक कि वेतन भी 3 से 4 महीनों में मिला करता था। ऐसे में मातृ संगठन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन (छत्तीसगढ़ शिक्षाकर्मी संघ) के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान ,प्रदेश प्रचार मंत्री केशवराम साहू, जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ,जिला संयोजक लालजी साहू ,जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में अनिश्चिकालीन आंदोलन,भूख हड़ताल, आमरण अनशन, जेलभरो आंदोलन सहित विभिन्न प्रदर्शनों से शासन-प्रशासन को मातृ संगठन के ताकत आगे झुकना पड़ा और अंततः 1 जुलाई 2018 को हमारा संविलियन/शासकीय करण हुआ।