CG News : खतरनाक स्टंट का वायरल वीडियो, पुलिस ने दबोचे युवकों को और काटा भारी चालान
- Rohit banchhor
- 11 Dec, 2025
इस तरह की हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
CG News : दुर्ग। भिलाई टाउनशिप की सड़कों पर युवाओं द्वारा कार की खिड़की के बाहर खड़े होकर फिल्मी गानों पर स्टंट करना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस खतरनाक हरकत ने न केवल युवाओं की जान के लिए खतरा पैदा किया बल्कि सड़कों पर आने-जाने वाले आम लोगों और स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए।
वीडियो भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू, सेक्टर-6 मेन रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में तीन कारें एक के पीछे एक चल रही हैं, जिनमें बैठे युवक खिड़की के बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं। वायरल होने के बाद दुर्ग यातायात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। कारों के नंबरों से वाहन मालिकों को पता लगाया गया और उन्हें थाने बुलाकर यातायात नियमों का पालन न करने पर कड़ी फटकार और भारी जुर्माना लगाया गया।
सूत्रों के अनुसार, एक कार पर 13,800 रुपये और दूसरी पर 10,300 रुपये का चालान काटा गया। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं और भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

