CG News : हमर राज पार्टी जिला अध्यक्ष पर हमला करने की सुपारी, योजना नाकाम होने पर जलाई गई कार, 5 आरोपी गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 07 Dec, 2025
जिले में हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
CG News : बालोद। जिले में हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि यह घटना सिर्फ कार जलाने की नहीं, बल्कि जिला अध्यक्ष देवेन्द्र साहू पर सुपारी लेकर हमला करने की साजिश थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की वजह से आरोपी हत्या या गंभीर हमले की योजना को अंजाम नहीं दे सके और कार में आग लगाकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में 5 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सुपारी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बता दें कि 1 दिसंबर 2025 को बुढ़ापारा वार्ड निवासी देवेन्द्र साहू की घर के पास खड़ी कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इस हमले की जड़ जमीन विवाद थी। बालोद जेल में बंद रहने के दौरान आरोपी मोहम्मद फैजान की मुलाकात अश्वनी डडसेना से हुई।
डडसेना ने जमीन विवाद का हवाला देकर देवेन्द्र साहू को जान से मारने के लिए सुपारी देने की पेशकश की। रिहा होने के बाद फैजान को रिंकू उर्फ श्यामू यादव की पत्नी से 7,000 रुपये एडवांस भी मिले। फैजान ने अपने साथियों अनिकेत मेश्राम, सूरज रंगारी और दानेश्वर साहू को इस साजिश में शामिल किया। वहीं अभिषेक चौरे, जो अश्वनी डडसेना के लिए सामान लाता था, ने आरोपियों को देवेन्द्र साहू के घर और ऑफिस तक पहुंचाया।
आरोपी रात में देवेन्द्र साहू के घर पहुंचे, दरवाजा खटखटाकर उन्हें बाहर बुलाने की कोशिश भी की। लेकिन घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर वे घबरा गए और हमला करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जब इस बात की जानकारी डडसेना को हुई, तो उसने कार में आग लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल डालकर गाड़ी जला दी।
जांच में संगठित अपराध की पुष्टि होने पर पुलिस ने केस में धारा 111 और 62(1) जोड़ी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में अनिकेत मेश्राम (19 वर्ष), सूरज रंगारी (19 वर्ष), दानेश्वर साहू (22 वर्ष), मोहम्मद फैजान (21 वर्ष) व अभिषेक चौरे (22 वर्ष) हैं। पुलिस अब सुपारी देने वालों अश्वनी डडसेना और रिंकू यादव पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

