CG News : दामाद के स्वागत में मुर्गा पार्टी बनी काल, सास और दामाद की मौत, तीन की हालत गंभीर

- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2025
बाकी तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, और उनका इलाज कोरबा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
CG News : कोरबा। जिले के कोरकोमा गांव में दामाद के स्वागत में आयोजित मुर्गा पार्टी एक परिवार के लिए त्रासदी बन गई। रजगामार चौकी के शिवनगर चौहान पारा में हुई इस घटना में पांच लोग बीमार पड़ गए, जिनमें से सास राजमीन बाई 60 वर्ष और उनके दामाद देवसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, और उनका इलाज कोरबा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, भैसमा दादरकला निवासी देवसिंह अपनी पत्नी के साथ ससुराल शिवनगर चौहान पारा आया था। दामाद के स्वागत में राजमीन बाई ने अपने बेटे राजकुमार, पड़ोसी राजाराम और अन्य के साथ मिलकर मुर्गा पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान खाने-पीने के साथ शराब का भी सेवन किया गया। रात होते ही एक-एक करके सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। सबसे पहले राजमीन बाई और फिर देवसिंह की हालत खराब हुई।
परिजनों ने तुरंत राजमीन बाई और देवसिंह को कोरबा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। कुछ देर बाद राजाराम 52 वर्ष, राजकुमार 58 वर्ष और चमेली बाई 48 वर्ष की भी तबीयत बिगड़ गई। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर फूड पॉइजनिंग को मौत का कारण माना है, लेकिन सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगी। घटना की सूचना मिलते ही रजगामार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने खाना बनाने और परोसने की प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है।