CG News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से की सौजन्य मुलाकात, प्राचार्य पदोन्नति पर जताया आभार
CG News: महासमुन्द। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुन्द के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय गजेन्द्र यादव से सौजन्य भेंट कर व्याख्याता एलबी संवर्ग को प्राचार्य पद पर की गई पदोन्नति के लिए आभार व्यक्त किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व माननीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने किया।
CG News: एसोसिएशन ने बताया कि लंबे समय से लंबित व्याख्याता एलबी से प्राचार्य पदोन्नति के आदेश जारी होने से जिले के 24 शिक्षकों को लाभ मिला है। लगभग 27 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत व्याख्याताओं के लिए यह निर्णय बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पदोन्नति से शिक्षक संवर्ग में उत्साह का माहौल है, वहीं सहायक शिक्षक और शिक्षक भी अपने प्रमोशन को लेकर आशान्वित हुए हैं।

CG News: प्रतिनिधिमंडल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रमुख मांगों का मांगपत्र भी मंत्री को सौंपा। इसमें प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करना, पूर्व सेवा गणना के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान देना, सहायक शिक्षक से शिक्षक एवं प्रधान पाठक, शिक्षक से व्याख्याता एवं मिडिल प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति, टेट परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त करना तथा व्याख्याता पदोन्नति में बी.एड की अनिवार्यता हटाने जैसी मांगें शामिल थीं। साथ ही संविलियन से वंचित शिक्षकों के संविलियन आदेश जारी करने की भी मांग की गई।
CG News: शिक्षा मंत्री ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही प्रदेश के शिक्षकों से बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए अधिक प्रयास करने की अपेक्षा भी व्यक्त की। एसोसिएशन ने जिले में बेहतर परिणाम लाने हेतु हर स्तर पर काम करने की सहमति जताई।

CG News: इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रांतीय महासचिव शोभा सिंहदेव, प्रांतीय प्रचार मंत्री केशवराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा विनोद यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बसना गजेन्द्र नायक, जिला संयोजक लालजी साहू, जिला सचिव नंदकुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, मनीष अवसरिया, वारिश कुमार, देवेन्द्र चंद्राकर सम्मिलित हुए। उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

