CG News : भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के बाद निलंबित पटवारी ने फांसी लगाकर दी जान, रिटायरमेंट से दो दिन पहले उठाया खौफनाक कदम

- Rohit banchhor
- 27 Jun, 2025
घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे जांच में नई परतें खुलने की संभावना है।
CG News : तखतपुर। जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। भारतमाला प्रोजेक्ट में अनियमितता के चलते निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने अपनी बहन के फार्महाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब सामने आई जब वे मात्र दो दिन बाद, यानी 29 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे जांच में नई परतें खुलने की संभावना है।
बता दें कि सुरेश मिश्रा, जो तखतपुर तहसील के राजस्व विभाग में बतौर पटवारी कार्यरत थे और भाड़म पंचायत का प्रभार संभाल रहे थे, को 24 जून 2025 को एसडीएम ने भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किया था। बताया जा रहा है कि यह उनका तीसरा निलंबन था, क्योंकि पिछले छह महीनों में वे दो बार पहले भी इस कार्रवाई का सामना कर चुके थे। इस लगातार दबाव और मानसिक तनाव ने कथित तौर पर उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
शुक्रवार को हुई इस घटना की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई, और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसकी जांच के बाद आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह सामने आ सकती है। प्रारंभिक जांच में निलंबन और रिटायरमेंट से पहले की अनिश्चितता को कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।