CG News : सुहेला में विकास की झलक, मुख्यमंत्री साय ने अन्नदाताओं का सम्मान किया, हितग्राहियों को सौंपी पीएम आवास की चाबियाँ
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुहेला में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भाग लेकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की झलक पेश की। कार्यक्रम की शुरुआत विभागीय स्टालों के निरीक्षण से हुई, जहां किसानों के सम्मान का अनोखा और प्रेरणादायी दृश्य सामने आया। सहकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री का धान से तौल कर अन्नदाताओं के परिश्रम और उपज को सलाम किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने उपस्थित किसानों से समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी की व्यवस्था पर चर्चा की। किसानों ने इस व्यवस्था को पारदर्शी और सरल बताते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया तथा उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने स्टालों के निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग के स्टॉल पर महिला कमांडो दल की दस सदस्यों को नशामुक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें हेलमेट भी वितरित किए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में उन्होंने अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का अवलोकन किया और पीएम आवास योजना के 10 हितग्राहियों को उनके नए आवास की चाबियाँ सौंपी, जिससे लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी।
कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा 25 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कृषि विभाग ने 18 किसानों को सरसों, रागी और मसूर के बीज वितरित कर उन्हें सशक्त किया। वहीं कौशल विकास विभाग के “हम होंगे कामयाब” प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े 60 युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

