Breaking News
:

CG Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी व बच्चे की मौत...

On the Katni-Gumla National Highway in Sarguja, a high-speed truck collided with a motorcycle carrying a family, resulting in the immediate death of all three.

CG Accident : सरगुजा। जिले के कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी व मासूम बच्चे को कुचल दिया।

CG Accident : सरगुजा। जिले के कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी व मासूम बच्चे को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर हादसे के बाद बाइक सवार अज्ञात 2 युवक वहां पहुंचे और मानवता को शर्मसार करते हुए मृतकों का मोबाइल लेकर फरार हो गए। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

CG Accident : बता दें कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती व उसके मासूम बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर से तीनो ंसडक़ पर गिरे तो ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का एक हाथ जहां कटकर अलग हो गया, वहीं उसके पति के सिर से भेजा बाहर निकलकर सडक़ पर बिखर गया।

CG Accident : तीनों का क्षत-विक्षत शव सडक़ पर पड़ा रहा। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उठवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसी बीच घटना स्थल पर बाइक सवार 2 युवक पहुंचे और मृतकों का मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने यह देख शोर भी मचाया, लेकिन वे तेजी से भाग निकले। मोबाइल न होने के कारण पुलिस को उनकी शिनाख्ती करने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us