Bihar News: हिम्मत है तो बिहार चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं तेजस्वी-राहुल, विपक्ष पर भड़क गए चिराग पासवान, दे डाली खुली चुनौती

- Pradeep Sharma
- 25 Jul, 2025
Bihar News: पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार चुनाव का
Bihar News: पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं, तो चिराग ने दो टूक कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि हिम्मत हो तो एक बार चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं। लेकिन, वे कभी ऐसा नहीं करेंगे।
Bihar News: केंद्रीय मंत्री ने कहा, ऐसा करने की ताक़त उनमें नहीं है. चिराग ने यह भी साफ किया कि वे इस बार चुनाव में जनरल सीट से लड़ेंगे, और पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे। बातचीत के दौरान चिराग ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। राज्य में कानून का राज होना चाहिए, न कि अपराधियों का।
Bihar News: चिराग पासवान ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हमारी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आज फिर इस बात को दोहरा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि जल्द बिहार वापस जाऊं, इस पर आखिरी फैसला पार्टी को लेना है। पार्टी इस पर विमर्श करेगी कि क्या मेरे चुनाव लड़ने से फायदा होगा। पार्टी ने प्रस्ताव रखा है कि मुझे किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिए।