Bajaj Freedom 125 CNG : बजाज की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, एक बार फुल टैंक करने पर देती है 330 किलोमीटर का माइलेज

- Javed Khan
- 29 Jul, 2024
Bajaj Freedom 125 CNG : बजाज की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, एक बार फुल टैंक करने पर देती है 330 किलोमीटर का माइलेज
Bajaj Freedom 125 CNG : बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में एक नई क्रांति ला दी है। कंपनी ने 5 जुलाई को अपनी पहली सीएनजी बाइक, बजाज फ्रीडम 125 CNG लॉन्च की। इस बाइक को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लॉन्च के बाद से अब तक 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
Bajaj Freedom 125 CNG :बजाज फ्रीडम 125 में 125cc का दमदार इंजन दिया गया है जो 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच करने के लिए एक आसान स्विच दिया गया है। बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार फुल टैंक करने पर 330 किलोमीटर तक का माइलेज देगी।
Bajaj Freedom 125 CNG :आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स
Bajaj Freedom 125 CNG :बजाज फ्रीडम 125 का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें एक बड़ा साइड पैन, स्टाइलिश बैली पैन, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैब रेल, रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप और टायर हगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में टैंक, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
Bajaj Freedom 125 CNG :कम कीमत में ज्यादा माइलेज
Bajaj Freedom 125 CNG :बजाज फ्रीडम 125 की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। यह कीमत इसे इस सेगमेंट की सबसे किफायती सीएनजी बाइक बनाती है। कम कीमत और शानदार माइलेज के कारण यह बाइक उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो कम बजट में एक दमदार और किफायती बाइक खरीदना चाहते हैं।