IndiGo Airlines के यात्रियों के बड़ी खबर, संकट के बीच DGCA ने वापस लिया रोस्टर का आदेश, जल्दी सामान्य हो जाएंगीं फ्लाइट
IndiGo Airlines: नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी IndiGo Airlines के पिछले दो दिनों से जारी संकट पर अब राहत की खबर आई है। Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने इंडिगो के क्रू रोस्टर से जुड़े आदेश को वापस ले लिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगीं।
IndiGo Airlines बता दें DGCA ने रोस्टर जारी नए नियमों के तहत क्रू को अधिक आराम का समय देना जरूरी कहा था जिससे इंडिगो के बड़े नेटवर्क पर ऑपरेशनल दबाव बढ़ गया था। हालांकि, DGCA ने अब आदेश वापस लेने के बाद स्पष्ट किया है कि एयरलाइन अपनी संचालन क्षमता के अनुसार फ्लाइट शेड्यूल को व्यवस्थित कर सकती है।
Indigo flights: बता दें, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पिछले तीन दिनों से गंभीर ऑपरेशनल समस्याओं से जूझ रही है। इसने गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 550 उड़ानें रद्द कीं और इसकी पंक्चुअलिटी परफॉर्मेंस गिरकर 19.7 फीसद रह गई है।
Indigo flights: आज देशभर में 600 उड़ानें रद्द
आज पांच दिसंबर को भी एयरलाइन को देश भर से कुल 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी रही हैं। रद्द होने वाले शहरों में दिल्ली से 225, मुंबई से 104, बेंगलुरु से 102, हैदराबाद से 92, चेन्नई से 31, पुणे से 22, और श्रीनगर से 10 उड़ानें आज संचालित नहीं होंगी। अन्य हवाई अड्डों से भी उड़ाने रोके जाने की सूचना मिल रही है। IndiGo Airlines इंडिगो ने भी यात्रियों को सूचित किया कि सभी रद्द उड़ानों को जल्द ही फिर से संचालित किया जाएगा और देरी के मामलों को कम करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएंगे।

