Raipur City News : एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी इंटरनेशनल कार्गो सुविधा, CM विष्णु देव साय ने कहा- किसानों को मिलेगा वैश्विक बाजार, बढ़ेगी आय
- Rohit banchhor
- 13 Apr, 2025
किसानों की उपज को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने का मौका मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को नवा रायपुर के सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड और छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्षों के पदभार ग्रहण समारोह में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर जल्द ही इंटरनेशनल कार्गो सुविधा शुरू होगी, जिससे किसानों की उपज को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने का मौका मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
Raipur City News : मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चंद्रहास चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड और सुरेश कुमार चंद्रवंशी को छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों अध्यक्ष स्वयं किसान हैं और किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं। वे अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। CM साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। अच्छे बीज ही खेतों को लहलहाने का आधार हैं।
Raipur City News : इसलिए बीज निगम की जिम्मेदारी है कि किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध हों। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड शुरू किया, वहीं पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने शून्य ब्याज दर पर ऋण सुविधा दी। मुख्यमंत्री ने किसानों से मिलेट्स, मक्का जैसी कम पानी वाली फसलों और ऑर्गेनिक खेती को अपनाने की अपील की।
Raipur City News : उन्होंने सौर सुजला योजना को फिर से शुरू करने की घोषणा की, जिसके तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर सिंचाई पंप दिए जाएंगे। साथ ही, खेती के साथ उद्यानिकी, मत्स्य पालन और पशुपालन को अपनाकर आय बढ़ाने पर जोर दिया। CM साय ने बताया कि आवास प्लस-प्लस योजना का सर्वे चल रहा है, जिसमें किसानों और ग्रामीणों को हिस्सा लेना चाहिए। अब 5 एकड़ असिंचित, ढाई एकड़ सिंचित भूमि, मोटरसाइकिल और 15 हजार मासिक आय वालों को भी PM आवास योजना का लाभ मिलेगा।
Raipur City News : उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 18 लाख गरीबों को आवास से वंचित किया, लेकिन उनकी सरकार ने शपथ के दूसरे दिन 18 लाख आवास स्वीकृत किए। केंद्र से 14 लाख आवास की राशि मिल चुकी है और जल्द ही 3.5 लाख और मिलेंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि दोनों निगमों का किसानों के लिए नवाचार और योजनाओं में बड़ा योगदान है। नए अध्यक्षों से किसानों को लाभ होगा। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हनुमान जयंती के दिन यह आयोजन शक्ति और समर्पण का प्रतीक है।
Raipur City News : सरकार धान खरीद से लेकर वनोपज तक किसानों के हित में काम कर रही है, जिससे कृषि रकबा बढ़ा है। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, रूपकुमारी चौधरी, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संपत अग्रवाल, विभिन्न मंडल आयोगों के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। यह घोषणा छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नई उम्मीदें जगाने वाली है।

