CG News : हाथी ने 5 महीने के मासूम को उठाया, बचाने हाथी से भीड़ गई मां, लेकिन कोशिश रही नाकाम
- Rohit banchhor
- 08 Dec, 2025
हाथियों के हमलों से ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
CG News : सूरजपुर। सूरजपुर जिले में हाथियों के हमलों से ग्रामीणों की जान पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। ताजा मामला सोनगरा ब्लॉक के चिकनी गांव से सामने आया, जहां गुड़ फैक्ट्री में मज़दूरी करने आए एक परिवार के लोग रात को सो रहे थे। तभी अचानक हाथी वहां पहुंच गया और 5 महीने के मासूम को अपनी सूंड में उठा लिया।
मासूम की मां ने अपनी पूरी हिम्मत जुटाकर बच्चे को हाथी से छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन लगातार हो रही मौतों और हाथियों के हमलों से ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

