CG News : नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, सुरक्षा बलों ने 3 किलो का प्रेशर आईईडी बरामद कर किया नष्ट...
- Rohit banchhor
- 17 Mar, 2025
कैंप पीड़िया से महज 800 मीटर की दूरी पर प्लांट किया गया था, जिसका मकसद जवानों को नुकसान पहुंचाना था।
CG News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खतरनाक इरादों को ध्वस्त कर दिया। थाना गंगालूर क्षेत्र में सीआरपीएफ 199 बटालियन की टीम ने डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए 3 किलोग्राम के प्रेशर आईईडी को बरामद किया। यह विस्फोटक पीड़िया-मुतवेंडी मार्ग पर कैंप पीड़िया से महज 800 मीटर की दूरी पर प्लांट किया गया था, जिसका मकसद जवानों को नुकसान पहुंचाना था।
CG News : सीआरपीएफ की बम डिस्पोजल (बीडी) टीम ने संदिग्ध वस्तु की जांच की और इसे तुरंत मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इस ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जवान विस्फोटक को निष्क्रिय करते दिखाई दे रहे हैं।

