Share Market: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के पार
Share Market: मुंबई। चार दिन की लगातार गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर रौनक लौट आई। प्रौद्योगिकी और आईटी शेयरों में मजबूती के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 158.51 अंक या 0.19% बढ़कर 85,265.32 पर रहा। सत्र के दौरान यह 380 अंक से अधिक उछलकर 85,487.21 के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 47.75 अंक या 0.18% चढ़कर 26,033.75 पर बंद हुआ। इससे पहले चार ट्रेडिंग सत्रों में सेंसेक्स करीब 613 अंक और निफ्टी लगभग 230 अंक टूट गया था।
Share Market: रुपये की स्थिति में भी सुधार देखने को मिला। अमेरिकी डॉलर सूचकांक में नरमी और आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप की खबरों से रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरते हुए 19 पैसे मजबूत होकर 89.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एचसीएल टेक शीर्ष बढ़त वाले रहे, जबकि मारुति और कोटक बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में कमजोरी दिखाई दी। वैश्विक संकेत मिले-जुले रहे-जहां जापान और हांगकांग के बाजारों में बढ़त देखी गई, वहीं चीन और दक्षिण कोरिया के सूचकांकों में गिरावट रही। उधर, ब्रेंट क्रूड का भाव 0.38% बढ़कर 62.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, आरबीआई की नीति बैठक से पहले बाजार में सतर्कता बनी हुई है।

