CG News : छत्तीसगढ़ को रेलवे विकास में ऐतिहासिक बजट, कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार...
- Rohit banchhor
- 04 Feb, 2025
जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी और राज्य में आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं के लिए ₹6,925 करोड़ का ऐतिहासिक बजट आवंटन मिला है। यह 2009-14 के औसत वार्षिक बजट ₹311 करोड़ से 22 गुना अधिक है। इस भारी-भरकम बजट को केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने विकसित भारत निर्माण के संकल्प का परिचायक बताया और कहा कि यह मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राज्यमंत्री तोखन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का रेलवे बुनियादी ढांचा एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी और राज्य में आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
CG News : रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक वृद्धि-
छत्तीसगढ़ में रेलवे बुनियादी ढांचे के तेजी से विस्तार की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। 2014 से अब तक 1,125 किमी नए ट्रैक बिछाए गए, जो यूएई के कुल रेल नेटवर्क से अधिक है। सााथ ही ₹38,378 करोड़ की लागत से 2,768 किमी लंबाई की रेल परियोजनाएँ चल रही हैं, जिसमें सर्देगा-भालुमुंडा नई डबल लाइन परियोजना (₹1,360 करोड़) भी शामिल है। वहीं 2014 के बाद 350 किमी विद्युतीकरण किया गया, जिससे छत्तीसगढ़ पूरी तरह से इलेक्ट्रिफाइड रेलवे राज्य बन चुका है।
CG News : छत्तीसगढ़ का रेलवे विकास, आंकड़ों में छलांग-
वार्षिक रेलवे बजट आवंटन- ₹311 करोड़ (2009-14) से बढ़कर ₹6,925 करोड़ (2025-26)- 22 गुना वृद्धि।
नए ट्रैक निर्माण प्रति वर्ष- 6 किमी (2009-14) से बढ़कर 102 किमी (2014-25)- 17 गुना वृद्धि।
विद्युतीकरण- 2014 से पहले 0 किमी, अब 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा।
CG News : यात्री सुविधाओं और स्टेशन पुनर्विकास में बड़ा सुधार-
₹1,672 करोड़ की लागत से 32 स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है।
रायपुर (₹463 करोड़)- बिल्डिंग का निर्माण प्रगति पर।
दुर्ग (₹456 करोड़)- पुरानी इमारतों को हटाने और यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य जारी।
बिलासपुर (₹435 करोड़)- बैरिकेडिंग और पेड़ काटने की स्वीकृति प्रक्रिया में।
CG News : यात्री सुविधाओं में सुधार- 20 लिफ्ट प्रमुख स्टेशनों पर लगाई गईं। 8 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा के लिए जोड़े गए। 119 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध। 2 वंदे भारत ट्रेनें चालू, 5 जिलों में 6 अनूठे स्टॉपेज के साथ सेवा में।
CG News : छत्तीसगढ़ के रेलवे बजट से होने वाले फायदे-
राज्य की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। यात्रा का अनुभव बेहतर होगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा और आराम मिलेगा। स्टेशन अपग्रेडेशन से आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे टर्मिनल विकसित होंगे। नए रेलवे प्रोजेक्ट्स से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

