Breaking News
:

Vice President Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, जानिए अगला उपराष्ट्रपति कैसे चुना जाएगा

Vice President Jagdeep Dhankhar resignation breaking news – New VP election process

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस रिपोर्ट में जानें – इस्तीफे की वजह क्या हो सकती है उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया क्या है कौन हो सकता है संभावित चेहरा?

नई दिल्ली। Jagdeep Dhankhar Resignation: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब संसद का मानसून सत्र अभी शुरू ही हुआ है। ऐसे में अब यह जानना ज़रूरी है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है। भारत में उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है।


अगर किसी कारणवश राष्ट्रपति का पद रिक्त होता है, तो उपराष्ट्रपति उसकी ज़िम्मेदारी भी संभालता है। उपराष्ट्रपति के चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और मनोनीत सदस्य ही हिस्सा लेते हैं। जबकि, राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा के सांसद और सभी राज्यों की विधानसभाओं के विधायक मतदान करते हैं।


उपराष्ट्रपति बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए


उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए भारत का नागरिक होना ज़रूरी है। उसकी आयु 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसे राज्यसभा सदस्य चुने जाने की सभी योग्यताएँ पूरी करनी चाहिए। उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को 15,000 रुपये भी जमा करने होते हैं। यह एक तरह की सुरक्षा राशि होती है। यह राशि उम्मीदवार के चुनाव हारने या 1/6 वोट न मिलने पर जमा हो जाती है।


उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान कैसे होता है?


उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनों के सांसद भाग लेते हैं। इसमें 245 राज्यसभा सांसद और 543 लोकसभा सांसद भाग लेते हैं। राज्यसभा सदस्यों में 12 मनोनीत सांसद भी शामिल होते हैं। उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के माध्यम से होता है। इसमें मतदान एक विशेष तरीके से होता है, जिसे एकल संक्रमणीय मत प्रणाली कहते हैं। मतदान के दौरान मतदाता को केवल एक ही वोट डालना होता है, लेकिन उसे अपनी पसंद के आधार पर प्राथमिकता तय करनी होती है।


मतपत्र पर मतदाता को पहली पसंद को 1, दूसरी को 2 और इसी तरह आगे भी चिह्नित करके प्राथमिकता तय करनी होती है। मतदान समाप्त होने के बाद, मतगणना का पहला दौर होता है। इसमें सबसे पहले यह देखा जाता है कि सभी उम्मीदवारों को कितने प्रथम वरीयता के वोट मिले हैं। यदि पहली मतगणना में ही किसी उम्मीदवार को आवश्यक कोटे के बराबर या उससे अधिक वोट मिल जाते हैं, तो उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है।


 यदि ऐसा नहीं होता है, तो फिर से मतगणना होती है। इस बार जिस उम्मीदवार को सबसे कम वोट मिले हैं, उसे बाहर कर दिया जाता है। लेकिन उसे दिए गए प्रथम वरीयता के वोटों में से यह देखा जाता है कि किसे द्वितीय वरीयता दी गई है। फिर उसके ये प्राथमिकता वाले वोट किसी अन्य उम्मीदवार को हस्तांतरित कर दिए जाते हैं।


 इन सभी वोटों को जोड़ने के बाद, यदि किसी उम्मीदवार को आवश्यक कोटा या उससे अधिक वोट मिलते हैं, तो उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है। लेकिन यदि दूसरे दौर में भी कोई विजेता नहीं बनता है, तो यही प्रक्रिया फिर से दोहराई जाती है। यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक कि एक उम्मीदवार जीत नहीं जाता।


 कैसे की जाती है मतों की गणना


उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एक कोटा निर्धारित होता है। वोट डालने वाले सदस्यों की संख्या को 2 से भाग दें और फिर उसमें 1 जोड़ दें। मान लीजिए चुनाव में 787 सदस्यों ने वोट डाला, तो इसे 2 से भाग देने पर 393.50 आता है। इसमें 0.50 नहीं गिना जाता, इसलिए यह संख्या 393 होती है। अब इसमें 1 जोड़ने पर 394 आता है। चुनाव जीतने के लिए 394 वोट मिलना ज़रूरी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us