Raipur City News: तेलीबांधा में खुला नया पुलिस सहायता केंद्र, SSP लाल उम्मेद सिंह ने किया निरीक्षण,कहा-अड्डेबाजों की होगी खातिरदारी
Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक नया पुलिस सहायता केंद्र शुरू किया गया है। इस नए केंद्र का निरीक्षण देर रात रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने किया। इस दौरान तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा भी उनके साथ मौजूद थे।
निरीक्षण के बाद एसपी लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस रोजाना सख्त चेकिंग अभियान चला रही है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बने अड्डेबाजों के जमावड़े पर भी पुलिस निगरानी रख रही है और ऐसे सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने बताया कि नया सहायता केंद्र आम नागरिकों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। यह वही स्थान है, जहां कभी शहर का सबसे पुराना थाना हुआ करता था। अब इसे पुनः सक्रिय करते हुए 'तेलीबांधा पुलिस सहायता केंद्र' के रूप में शुरू किया गया है। इससे न सिर्फ आम लोगों को त्वरित सहायता मिलेगी बल्कि क्षेत्रीय निगरानी और गश्त भी मजबूत होगी।