UP News: काशी में बोले प्रधानमंत्री मोदी हमें लोकल के लिए वोकल होना होगा, 565 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

UP News: नई दिल्ली/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 51वां दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 565.35 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही, पीएम ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिससे लाखों किसानों को लाभ होगा।
काशी की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है, ऐसे में भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "हम वही करेंगे जो भारत के हित में होगा।" वैश्विक अस्थिरता के माहौल में सभी देश अपने हितों को प्राथमिकता दे रहे हैं, और भारत, जो जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, को भी अपने हितों की रक्षा करनी होगी।
पीएम ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "हमें लोकल के लिए वोकल होना होगा। हमें केवल वही खरीदना चाहिए जो भारतीयों द्वारा बनाया गया हो।" उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। काशी की धरती से उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत के हित सर्वोपरि हैं।