Breaking News
Delhi News : दिल्ली में भारी बारिश के बीच हादसा, मंडावली में जर्जर दीवार गिरी, तीन स्कूली बच्चे घायल
Urjit Patel: पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
Create your Account
UP News : यूपी ने पीएम आवास योजना में रचा कीर्तिमान, सीएम योगी के नेतृत्व में 195 दिन में बन रहे आवास


UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जहां राष्ट्रीय स्तर पर एक आवास के निर्माण में औसतन 299 दिन लगते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश ने इसे मात्र 195 दिन में पूरा कर एक मिसाल कायम की है। वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक 36.57 लाख आवासों के लक्ष्य के मुकाबले 36.34 लाख आवास बनाए जा चुके हैं, जबकि शेष आवासों का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 3.73 लाख के लक्ष्य में से 3.51 लाख आवास पूरे हो चुके हैं और 22 हजार आवासों पर कार्य प्रगति पर है।
UP News : यूपी का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर
प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश 99.37% उपलब्धि के साथ देश में दूसरे स्थान पर है। सिक्किम 99.57% के साथ पहले स्थान पर है, लेकिन उसका लक्ष्य केवल 1,399 आवासों का था। भारत सरकार के परफॉर्मेंस इंडेक्स, राजमिस्त्री प्रशिक्षण, सोशल ऑडिट, एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से निरीक्षण, पात्र लाभार्थियों को भूमि पट्टा और आवास पूर्णता जैसे मानकों में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर कायम है।
UP News : आवासों में बुनियादी सुविधाओं की सौगात
निर्मित आवासों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने में भी यूपी ने उल्लेखनीय प्रगति की है। कनवर्जेन्स के माध्यम से 99.39% आवासों में शौचालय, 93.31% में विद्युत कनेक्शन, 94.42% में एलपीजी कनेक्शन और 80.02% में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। इससे पीएमएवाई के तहत बनने वाले आवास अब केवल छत नहीं, बल्कि सभी जरूरी सुविधाओं से युक्त पूर्ण गृह बन रहे हैं।
UP News : सीएम योगी की प्राथमिकता: गुणवत्ता और समयबद्धता
हाल ही में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि शेष आवासों का निर्माण गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही, लाभार्थियों को दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल जैसी योजनाओं से जोड़कर उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
UP News : जनजाति और महिला सशक्तिकरण पर जोर
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बिजनौर जिले की बोक्सा जनजाति के लिए स्वीकृत 145 आवासों में से 123 पूरे हो चुके हैं। वहीं, पीएम मॉडल आवास (ग्रामीण) के तहत 587 मॉडल हाउस बनाए गए हैं, जबकि 190 निर्माणाधीन हैं। आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 का सत्यापन कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 में 25,000 महिला राजमिस्त्रियों को आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Related Posts
More News:
- 1. UPESSC TGT-PGT Exam 2025: PGT और TGT एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा
- 2. UP News : यूपी दारोगा भर्ती परीक्षा के नियमों में बदलाव, महिलाओं के लिए पिता पक्ष का जाति प्रमाणपत्र अनिवार्य
- 3. CG Weather Alert : प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
- 4. Rakshabandhan 2025 : रायपुर में राखी बाजार की रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ रही बहनों की भीड़
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.