UP NEWS: उत्तरप्रदेश के इस शहर में बनेगी नाइट मार्केट, इन सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ

UP NEWS: गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम शहर में पहला रात्रि बाजार शुरू करने की तैयारी में है, जिससे देर रात तक खाने और खरीदारी की सुविधा मिलेगी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे अगले महीने शासन को भेजा जाएगा। इस बाजार को इंदौर और अहमदाबाद की तर्ज पर भव्य और आधुनिक बनाया जाएगा, जो न केवल खरीदारी का केंद्र होगा, बल्कि मनोरंजन और स्वाद का अनुभव भी देगा।
UP NEWS: रात्रि बाजार में 40-50 रेस्टोरेंट्स और फूड स्टॉल्स होंगे, जहां चाट, डोसा, आइसक्रीम, पारंपरिक व्यंजन और स्ट्रीट फूड उपलब्ध होंगे। साथ ही कपड़े, जूते, पर्स जैसी चीजों की खरीदारी भी हो सकेगी।
UP NEWS: नगर निगम का लक्ष्य है कि यह बाजार रोजगार सृजन के साथ-साथ फूड टूरिज्म को बढ़ावा दे। शहर में दो-तीन स्थानों का सर्वे चल रहा है, जहां भीड़ और ट्रैफिक का आकलन किया जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही बाजार की स्थापना शुरू होगी, जो गाजियाबाद को नई पहचान देगा।