Shubhanshu Shukla: इतिहास रचकर धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Shubhanshu Shukla: नई दिल्ली। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर जाने वाले भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एएक्स-4 मिशन के अपने तीन अन्य साथियों के साथ मंगलवार को धरती पर लौट आए हैं। स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद तीन बजे के करीब समुद्र में उतरा। ग्रुप कैप्टेन शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने आईएसएस पर 18 दिन बिताए। इस दौरान उन्होंने कई वैज्ञानिक अनुसंधानों को अंजाम दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर शुभांशु शुक्ला को समस्त देशवासियों की तरफ से बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- मैं देशवासियों के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का पृथ्वी पर उनकी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा से वापसी पर स्वागत करता हूँ। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुँचने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से अरबों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारी अपनी मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर लिखा -
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक उनकी यात्रा और वापसी केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें अपार सफलता की कामना करता हूं।" Group Captain Shubhanshu Shukla’s successful return from the historic Axiom-4 mission is a proud moment for every Indian. He has not just touched space, he has lifted India’s aspirations to new heights.
His journey to the International Space Station and back is not just a…