Raipur City News: रायपुर के मोवा ओवरब्रिज पर दो कारों में आमने-सामने टक्कर, 3 घायल, मेकाहारा में भर्ती
Raipur City News: रायपुर। रायपुर के मोवा इलाके में स्थित ओवरब्रिज पर बुधवार को तेज रफ्तार 2 कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Raipur City News: पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किया सोनेट और क्रेटा कार तेज गति में ओव्हरब्रिज से गुजर रही थी। ब्रिज के मोड में अचानक दोनों गाड़ी आमने-सामने आ गई। जिससे टक्कर हो गई।
Raipur City News: टक्कर इतनी जोरदार थी कि, दोनों कारों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के चलते कुछ देर के लिए ब्रिज पर ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक क्लियर करवाया। घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।

