Raipur City News : हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी, प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से पिटाई से मचा हड़कंप

- Rohit banchhor
- 02 Jun, 2025
पुरानी रंजिश के चलते हुई इस हिंसक वारदात ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर रविवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके बाउंसरों ने प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला पर सरेआम डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते हुई इस हिंसक वारदात ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि घटना उस समय हुई जब दशमीत चावला अपने कुछ साथियों के साथ वीआईपी रोड स्थित एक कैफे के बाहर खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोहित तोमर अपने बाउंसरों के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व चेतावनी के दशमीत पर गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते उसने और उसके साथियों ने डंडों से दशमीत पर हमला बोल दिया। इस हमले में दशमीत को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, रोहित तोमर और दशमीत चावला के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी, जो पहले धमकियों और मौखिक झगड़ों तक सीमित थी। रविवार को यह विवाद खुलेआम हिंसा में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक रोहित और उसके साथी फरार हो चुके थे।
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।