Raipur City Crime : गाली–गलौच में युवक की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग समेत 3 हिरासत में
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में सोमवार की आधी रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां मामूली कहासुनी ने एक युवक की जान ले ली। गुमा बाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास रात करीब 12:05 बजे सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में एक युवक पड़ा मिला। राहगीरों ने फ़ौरन डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची टीम ने घायल युवक को एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान फुल्लम सिंह गोंड़ (24), निवासी करंजिया डिंडौरी (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पीठ पर नुकीले हथियार से कई वार किए गए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उरला थाना टीआई के मुताबिक, घटनास्थल की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने रात में ही 2 नाबालिग समेत 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी गाली-गलौच और विवाद बताई जा रही है। पुलिस मंगलवार को आरोपियों से विस्तार से पूछताछ करेगी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

