Patna Hospital Murder Case: कोलकाता से पकड़े गए 5 शूटर, गैंगस्टर की हत्या में पुलिस को बाहरी गैंग पर शक

- VP B
- 19 Jul, 2025
पटना के एक सरकारी अस्पताल में दिनदहाड़े गैंगस्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने कोलकाता से 5 शूटरों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि इस मर्डर प्लान के पीछे किसी बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस पूरे घटनाक्रम को गैंगवार से जोड़कर देख रही है।
Patna Hospital Murder Case: पटना। बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने कोलकाता के न्यू टाउन से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर इन आरोपियों को एक आवासीय परिसर से धर दबोचा।
पुलिस को अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण फुटेज मिली थीं, जिसमें अपराधी बाइक पर सवार होकर बंदूक लहराते नजर आते है। ये तस्वीरें संभवतः वारदात के बाद की हैं। मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की पहचान फुलवारी शरीफ के कॉन्ट्रैक्ट किलर के रूप में हुई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि हत्या पुरानी दुश्मनी का बदला थी या सुपारी देकर करवाई गई। तौसीफ पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।
अन्य आरोपियों में आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह शामिल हैं। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी हत्यारोपियों की पहचान कर ली गई थी। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के मकसद और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।
Bihar Police Official Site