पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे से टकरा कर दोबारा उड़ा विमान – 173 यात्रियों की जान बची

Patna Airport Incident: पटना: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2482 को लैंडिंग के दौरान रनवे ओवरशूट का सामना करना पड़ा। पायलट की सूझबूझ से विमान अनियंत्रित होने से बच गया। पायलट ने तुरंत गो-अराउंड प्रक्रिया अपनाई और कुछ देर हवा में चक्कर काटने के बाद विमान को सुरक्षित लैंड कराया। इस घटना ने पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे की समस्या को फिर से उजागर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रात नौ बजे लैंडिंग के दौरान विमान ने रनवे के टचडाउन जोन को पार कर लिया। मुख्य लैंडिंग गियर रनवे को छू चुका था, लेकिन शेष रनवे की लंबाई अपर्याप्त थी। पायलट ने तुरंत विमान को दोबारा उड़ाया और दूसरी कोशिश में सफल लैंडिंग की। विमान में 173 यात्री सवार थे।
रनवे ओवरशूट तब होता है जब विमान रनवे की सीमा से आगे निकल जाता है, क्योंकि ब्रेकिंग या थ्रस्ट रिवर्सल से उसे रोकना संभव नहीं होता। सात दिन पहले भी पटना में इंडिगो की एक फ्लाइट से पक्षी टकराया था, जिसके कारण इंजन में खराबी आई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए 175 यात्रियों को लेकर विमान को सुरक्षित लैंड कराया था।