MP News : बाघ गणना कैमरे में कैद हुआ ग्रामीण, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
- Rohit banchhor
- 12 Dec, 2025
टीम ने कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की पूरी जानकारी जुटाई और उसकी पुष्टि की।
MP News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में वन्यजीव सुरक्षा टीम के लिए हड़कंप मचाने वाला मामला सामने आया। नर्मदापुरम जिले में एक ग्रामीण बंदूक लेकर शिकार के उद्देश्य से जंगल में घुसा, लेकिन उसकी हरकत बाघ गणना 2026 के लिए लगाए गए कैमरा ट्रैप में कैद हो गई।
फुटेज मिलने के बाद STR प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी की पहचान कल्याण मवासी (कुकरपानी, छिंदवाड़ा) के रूप में की गई और उसे गिरफ्तार कर बैतूल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।
एसटीआर के डिवीजन ऑफिस की टीम लगातार बाघ और वन्यजीवों के फुटेज पर नजर रख रही थी, तभी उन्होंने बंदूक थामे युवक को देखा। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर ऋषभा नेताम ने तवा बफर रेंज के निशान बीट पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया। टीम ने कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की पूरी जानकारी जुटाई और उसकी पुष्टि की।

