MP News : बीयू के कुलपति का अजीबो-गरीब फरमान,छात्रों को मिलने के लिए लेनी होगी टीआई से अनुमति

- Rohit banchhor
- 04 Jul, 2024
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल की प्रतिष्ठित सरकारी यूनिवर्सिटी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति ने अजीबोगरीब फरमान सुना कर छात्रों को सकते में ला दिया है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल की प्रतिष्ठित सरकारी यूनिवर्सिटी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति ने अजीबोगरीब फरमान सुना कर छात्रों को सकते में ला दिया है। कुलपति का फ़रमान है कि अगर उनसे दो से ज्यादा छात्र अगर समस्या को लेकर मिलने आए तो उनको स्थानीय थाना प्रभारी से इजाजत लेनी पड़ेगी।
MP News : उसके बाद भी सिर्फ दो छात्र ही जाकर एक बार में कुलपति से मिल पाएंगे। दो से ज्यादा छात्र अपनी समस्या को लेकर कुलपति से नही मिल पाएंगे। फ़रमान सामने आने के बाद बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना
है की विश्वविद्यालय का प्रमुख कुलपति है न की थाना क्षेत्र का थाना प्रभारी।