MP News : बार-बार कॉल का दबाव? शराब के नशे में मिस्त्री ने लगाई आग, परिजनों ने BLO पर लगाया आरोप
MP News : इंदौर। शहर के द्वारकापुरी इलाके में अहीरखेड़ी निवासी 35 वर्षीय मिस्त्री सुनील सोलंकी की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का दावा है कि सुनील ने एसआईआर अपडेट और मतदाता सूची की जानकारी मांगने वाले BLO के लगातार फोन कॉल से परेशान होकर खुद को आग लगा ली। सोमवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सुनील को रविवार रात गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था। परिजनों के अनुसार, वह शराब के नशे में था और मानसिक दबाव में दिखाई दे रहा था। रास्ते में उसने अपने भाई और जीजा से कहा कि “वोटर आईडी बनाने वाले सर लगातार कॉल कर रहे थे… 2003 का रिकॉर्ड और दादा-दादी के नाम पूछ रहे थे… मेरा दिमाग खराब हो गया।”
घटना से कुछ समय पहले सुनील ने अपने भाई दीपक को भी कॉल कर दादा-दादी के नाम पूछे थे। दीपक के अनुसार सुनील ने कहा था कि “सर का फोन फिर आ रहा है”, और कुछ ही देर बाद उसने खुद को आग के हवाले कर दिया।
द्वारकापुरी पुलिस के एसआई रामसिंह बघेल ने पुष्टि की है कि सुनील ने खुद को आग लगाई थी। पुलिस का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था और अभी परिजनों से विस्तृत बयान बाकी हैं। मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस जांच जारी है।

