MP News : पुलिस की बड़ी सफलता, सोने की नकली ईंट दिखाकर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

MP News : भोपाल। थाना निशातपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ठगी के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली सोने की ईंट दिखाकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करता था। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ठगी के 62,000 रुपये बरामद किए हैं।
MP News : कैसे दिया ठगी को अंजाम
पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला 13 अक्टूबर का है। आरोपियों ने बैतूल के जंगल में एक व्यक्ति को नकली सोने की ईंट बेचने के बहाने बुलाया था। वहां उन्होंने ईंट को सोने की पतरी से ढककर कपड़े की पोटली में बांध दिया और उसे असली बताकर सौदा तय किया। आरोपियों ने 1 लाख 40 हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गए।
MP News : ईंट निकली नकली
पीड़ित जब भोपाल पहुंचा और ईंट की जांच करवाई, तो वह नकली निकली। इसके बाद उसने निशातपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
MP News : पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ठगी की गई रकम में से आरोपियों ने कुछ पैसे खर्च कर दिए थे, जबकि 62,000 रुपये अब तक बरामद कर लिए गए हैं।
MP News : आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस गिरोह ने इसी तरह की ठगी की अन्य वारदातें भी की हैं। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है।